कर वसूली के लिए आयकर विभाग ने केयर्न के हिस्से के शेयर बेचे

( 6337 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 18 14:07

आयकर विभाग ने 10,247 करोड़ रपए के पूर्वव्यापी कर की वसूली के लिए वेदांता में केयर्न एनर्जी पीएलसी की उसके पास मौजूदा कुछ हिस्सेदारी बेच दी है। आयकर विभाग को वेदांता में केयर्न एनर्जी की इस बची हिस्सेदारी की बिक्री से 21.6 करोड़ डालर मिले हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत इस मामले में ब्रिटिश कंपनी केयर्न की याचिका पर अंतिम सुनवाई शुरू करने वाली है। कंपनी ने पिछली तारीख से लगाए गए कर के फैसले को चुनौती दी है। आयकर विभाग की कर वसूली की प्रक्रिया ऐसे समय जारी है जब मध्यस्थता की प्रक्रिया चल रही हैं। विभाग ने पहले ही कहा था कि उसने कर वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है।केयर्न एनर्जी ने बयान में कहा, ‘‘अब तक आयकर विभाग को वेदांता लिमिटेड में उसकी हिस्सेदारी से 15.5 करोड़ डालर का लाभांश मिल चुका है और एक अन्य मामले में पूंजीगत लाभकर की अधिक अदायगी के एवज में केयर्न को मिलने वाली 23.4 करोड़ डालर की कर रियायत को भी विभाग ने आफसेट कर दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.