विशेष योग्यजनों को उपकरण सहायता हेतु शिविर

( 4381 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 18 11:07

बांसवाड़ा| राजकीय अम्बेडकर छात्रावास बांसवाड़ा में विशेष योग्यजनों को उपकरण सहायता हेतु शिविर का आयोजन 10 जुलाई को जिला प्रशासन एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
सहायक निदेशक दिलीप रोकडिया ने बताया कि जिले के वंचित विशेष योग्यजनों को निःशुल्क उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में उपकरण सहायता आवेदकों को अपने साथ दो फोटो, निःशक्तता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मूलनिवास व जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार व भामाशाह इत्यादि प्रमाण पत्र साथ में लेकर शिविर में उपस्थित होना है ताकि प्रार्थी का आवेदन तैयार कर आवश्यकतानुसार ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवणयंत्र, ब्लाईन्ड स्टीक इत्यादि उपकरण सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। साथ ही पात्र आवेदकों के रोजगार हेतु मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन ऋण आवेदन तैयार करवायें जायेंगे।
शिविर में विशेष योग्यजनों को नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जावेगा। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सर्वशिक्षा, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग इत्यादि की सहभागिता रहेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.