२६५ दन्त रोगियों की जांच

( 4317 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jul, 18 17:07

गीतांजलि हॉस्पीटल के सहयोग से नारायण सेवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर

 २६५ दन्त रोगियों की  जांच उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान एवं गीतांजलि डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के जन स्वास्थ्य दन्त चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सेवा महातीर्थ बडी में निशुल्क दन्त रोग चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें २६५ लोगों ने दांतों की जांच करवाई । संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गीतांजलि डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के प्रधानाचार्य डॉ निखिल वर्मा के नेत्त्व में डॉ गौरी विकास प्रसाद, डॉ. कुशाग्र भाटी , डॉ नेहा सोनी, डॉ. गुलफ्शा खान ओैर डॉ. जैगिश व्यास की टीम ने प्रातः ९ से २ बजे तक २६५ रोगिय कि जांच कर १९५ लोगों की मौके पर ही चिकित्सा की। संस्थान के हॉस्पीटल प्रभारी बी.एस परिहार ने बताया कि ७० ऐसे दन्त रोगियों को चयनित किया गया जिनका उपचार गीतांजलि हॉस्पीटल में निशुल्क किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन हाथरस से आए समाजसेवी ज.ेपी अग्रवाल, ओ.पी वर्मा व एस.पी जैन ने दीप प्रज्जवलन कर किया। शिविर प्रभारी अनिल आचार्य ने बताया कि शिविर में जांच के दौरान दांतों में सडन,मुंह से दुर्गन्ध आना और असमय दांतों का हिलना और गिरने की समस्या प्रमुख रुप से पायी गईं । शिविर के प्रबंध में विष्णु रावत , मुकेश मेघवाल, राकेश पानेरी, किशन रेगर ,आदित्य चौबीसा और नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद था।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.