नहीं मिल रहे है गैस कनेक्शन

( 7378 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jul, 18 15:07

राजसमंद | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने से कई उपभोक्ता अभी भी वंचित है। पात्रता सूची में नाम होने के बाद भी कनेक्शन नहीं दिया गया। वंचित उपभोक्ता गैस एजेंसी के चक्कर लगाने को मजबूर है। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना शुरू करवाई। लेकिन कई उपभोक्ता आज भी वंचित हैं। बागोटा निवासी लालसिंह की पत्नी प्रकाश कुंवर के नाम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला का गैस कनेक्शन नहीं मिला। जबकि एजेंसी वाले बोल रहे है कि आपको कनेक्शन दे दिया गया है। लालसिंह पीपरड़ा स्थित गैस एजेंसी पर गया तो एजेंसी वाले ने पात्रता सूची मे नाम देखा। एजेंसी संचालक ने कहा कि आपका गैस कनेक्शन आपको दे दिया है। जबकि उपभोक्ता को अब तक कनेक्शन नहीं मिला। इसी प्रकार कुंभलगढ़ पंचायत समिति के कालिंजर निवासी मोहनलाल पत्नी देऊबाई का गैस कनेक्शन लेने के लिए केलवाड़ा स्थित एजेंसी से फार्म भी भर लिया। उपभोक्ता मोहनलाल जब गैस कनेक्शन लेने केलवाड़ा पहुंचा तो एजेंसी वाले ने गैस कनेक्शन देने से मना कर दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.