मेवाड़ प्रताप दल की अगवाई में होगी सलामी

( 8945 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 18 10:07

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की शुरूआत 31 बन्दुकों की सलामी के साथ

जगन्नाथ रथयात्रा समिति के पदाधिकारी की बैठक मेवाड़ प्रताप दल के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ रखी गई बैठक की अध्यक्षता प्रताप दल के लाला सालवी द्वारा की गई जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की मेवाड प्रताप दल के सदस्यों द्वारा रथयात्रा की शुरूआत पर जगदीश मन्दिर के मुख्य द्वार पर 31 बन्दुकों की फायरिंग कर रथयात्रा की शुरूआत की जावेगी। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता एक जैसी वैशभूषा पहनेगें साथ ही रथयात्रा का स्वागत भड़भुजा घाटी स्थित मन्दिर के बाहर जलपान व आलु बडे वितरित कर किया जावेगा इस अवसर पर भी समिति के कार्यकर्ता रथयात्रा की झांकियों व भक्त गणों पर भारी पुष्प की वर्षा करेगें बैठक में प्रमुख सदस्यों में लाला सालवी, ऊंकार जोशी, शिवशंकर नागदा, बलवन्त सालवी, रमेश लालवानी, दिनेश मकवाना मौजूद थे।
इसी तरह जगदीश चौक स्थित कार्यालय पर समिति के प्रमुख सदस्यों ने बैठक कर निर्णय लिया की रथयात्रा में जनता की भारी भीड को देखते हुए एवं कुछ संगठनों की मांग पर रथयात्रा में इस बार घोडे, बेण्ड ढोल झांकिया भजन मण्डलिया, लवाजमी, कलश वाली महिलाएं, म्युजिम सिस्टम आदि रहेगें परन्तु हाथी (गजराज) रथयात्रा में शामिल नही किया जावेगा यह निर्णय किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के उद्देश्य से किया गया है।
रथयात्रा की तैयारियों की अन्तिम बैठक 7 जुलाई शनिवार को 5.30 बजे आसिन्द की हवेली जगदीश चौक पर रखी गई है जिसमें सभी संगठनों व समाजों को रथयात्रा में शामिल होने पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जावेगें। रथयात्रा भव्य व अनुशासित तरीके से निकले ऐसा ठोस प्रयास किया जा रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.