विद्यापीठ के प्रत्येक छात्र को रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम से होगा जुडाव

( 19438 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 18 10:07

श्रमजीवी महाविद्यालय बनेगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा केन्द्र


उदयपुर नौकरी पेशा लोगों को उच्च शिक्षा के अवसरप्रदान करने वाला लगभग ६० वर्ष पुराना माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय इस सत्र में गुणवत्तापूर्ण केन्द्र बन जायेगा। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि न सिर्फ यहां के पाठ्यक्रमों वैश्विक परिदृश्य व जमाने की जरूरत के मुताबिक बदला गया है बल्कि आधारभूत सुविधाएं भी हाईटेक की गई है।सभी संकाय के विद्यार्थियों को किसी भी पाठक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को स्कील डवलपमेंट के द्वारा रोजगारोन्मुखी पाठयक्रम से जोडा जायेगा जिससे छात्र अपनी पढाई के साथ किसी एक क्षेत्र में अपनी निपूर्णता हासिल कर अपने स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सके। सभी विद्यार्थियों को आधुनिक पहचान पत्र के साथ स्मार्ट क्लास रूम में पढाई कराई जायेगी तथा इन्फोनेट के माध्यम से ई-बुक व ई-जर्नल की सुविधा की प्रारम्भ की गई है। नोकरी पेशा लोगों को सायंकालीन महाविद्यालय में पढने की सुविधा उपलब्ध है। सायंकालीन महाविद्यालय में पीजी डिप्लोमा योग, एम.ए. योगा, पीजी डिप्लोमा गाइडेंस एण्ड कौंसिलिंग, बी.ए.एमए संगीत, बी.लिब तथा बी.ए. तथा एम.ए. में इतिहास हिन्दी, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अंग्रेजी, लोकप्रशासन, संस्कृत, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, शारिरीक शिक्षा, योग शिक्षा के साथ बी.ए. एडिशनल, बी.एड (स्पेशल) वहीँ ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में डिप्लोमा एवं पीजी में प्रवेश प्रकि्रया जारी है। आदि में प्रवेश की दिनांक २० जुलाई है।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.