६० दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण

( 8460 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 18 10:07

-डूंगरपुर में विशेष योग्यजन शिविर

६० दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण  उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के सामान्य चिकित्सालय परिसर में शनिवार को आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर में ६० दिव्यांगों को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर डूंगरपुर विजय पाठक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक अशोक शर्मा व परियोजना समन्वयक महावीर इंटरनेशनल के विनोद दोषी ने १६ ट्राई साइकिल, १२ व्हील चेयर, ५ श्रवण यंत्र, १० जोडी बैसाखी, २ सीपी चेयर व १५ दिव्यांगजन को वॉकिंग स्टीक प्रदान की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.