एम.एम.पी.एस. में स्कूल लीडर्स कॉन्क्लेव सम्पन्न

( 10781 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jun, 18 18:06

शिक्षा में तकनीक एवं नवाचारों पर हुआ मंथन

एम.एम.पी.एस. में स्कूल लीडर्स कॉन्क्लेव सम्पन्न उदयपुर, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में एक्स्ट्रा मार्कस एजुकेशन द्वारा स्कूल लीडर्स कॉन्क्लेव आयोजित किया गया जिसमें उदयपुर जिले के स्कूलों के ३५ प्राचार्य एवं शिक्षाविदों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में एक्स्ट्रा मार्कस की निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूनमसिंह झॉमवाल ने शिक्षा के तकनीक के उपयोग एवं उसके उद्विकास पर प्रकाश डाला तथा वैश्विक स्तर पर किये गये प्रयोग एवं उसके सकारात्मक परिणामों का संदर्भ देते हुए इसे सभी वर्गो के विद्यार्थियों को सुलभ कराने हेतु सभी को आगे आने एवं इस नवीन विधा को अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शिक्षाविद्ो ने परीचर्चा में अपने जीवन में तकनीक से साक्षात्कार विषय पर अनुभव साज्ञा किये जिसमें तकनीक एवं शिक्षा के संबन्ध को अटूट बताते हुए एक सत्त विकासशील आयाम के रूप में स्थापित पाया। कार्यक्रम का संयोजन एक्स्ट्रा मार्कस के सीनियर मैनेजर सौरभ गुप्ता ने किया। महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय में हो रहे नवाचारों को साँझा किए।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.