जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस १४.अगस्ततक

( 24485 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jun, 18 17:06

स्पेशल रेलगाडियों की संचालन अवधि में विस्तार

जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस १४.अगस्ततक १२ बडी लाईन एवं ०१ छोटी लाईन की स्पेशल रेलसेवाओं की अवधि अगस्त २०१८ तक बढाई
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बडी लाईन पर संचालित १२ स्पेशल एवं ०१ छोटी लाईन की रेल गाडयों की संचालन अवधि में अगस्त २०१८ तक विस्तार किया जा रहा है।
गाडी संख्या ०९७२१/०९७२२, जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक (४५ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४८०५/०४८०६, अलवर-खैरथल-अलवर स्पेशल एक्सप्रेस की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक (४५ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०९७६१/०९७६२, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक
(४५ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४७६८/०४७६७, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक
(४५ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४७७०/०४७६९, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक (४५ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४७७३/०४७७४, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाडी प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक (४५ ट्रिप) एवं सूरतगढ से दिनांक ०२.०७.१८ से १५.०८.१८ तक
(४५ ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४८५१/०४८५२, मेडता-रतनगढ-मेडता स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक (४५ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४८५३/०४८५४, रतनगढ-चूरू-रतनगढ स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक
(४५ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४८०२/०४८०१, मकराना-परबतसर-मकराना स्पेशल सवारी गाडी (सप्ताह में छः दिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में मकराना से दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक (४५ ट्रिप) एवं परबतसर से दिनांक ०२.०७.१८ से १५.०८.१८ तक
(४५ ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४७७६/०४७७५, हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल
प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक
(४५ ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४७७८*/०४७७७, हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक
(४५ ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४७७९/०४७८०, हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक (४५ ट्रिप) का विस्तार किया गया है
गाडी संख्या ०९६०१/०९६०२, मावली-मारवाड जं.-मावली स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में मावली से दिनांक ०१.०७.१८ से १४.०८.१८ तक (४५ ट्रिप) एवं मारवाड जं. से दिनांक ०२.०७.१८ से १५.०८.१८ तक (४५ ट्रिप) का विस्तार किया गया है
नोटः-उपरोक्त रेल सेवा का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.