कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,298 करोड़ रुपये घटा

( 9717 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 18 14:06

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 32,297.97 करोड़ रुपये घट गया। आलोच्य अवधि में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा। इस दौरान एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एचडीएफसी को छोड़ शेष सात शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कम हुआ। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,351.73 करोड़ रुपये कम होकर 6,93,661.25 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसी तरह इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,426.03 करोड़ रुपये गिरकर 2,72,240.52 करोड़ रुपये पर, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,850.21 करोड़ रुपये गिरकर 2,51,645.61 करोड़ रुपये पर, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,837.58 करोड़ रुपये गिरकर 2,43,864.35 करोड़ रुपये पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,953.29 करोड़ रुपये गिरकर 3,47,975.71 करोड़ रुपये पर, मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 1,897.06 करोड़ रुपये गिरकर 2,68,540.11 करोड़ रुपये पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 982.07 करोड़ रुपये गिरकर 6,41,381 करोड़ रुपये पर आ गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.