खुले में शौच से मुक्त कराने का सपना सच होने ही वाला है-प्रधानमंत्री

( 8670 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 18 13:06

खुले में शौच से मुक्त कराने का सपना सच होने ही वाला है-प्रधानमंत्री इंदौर। स्वच्छ भारत अभियान में आम लोगों की भागीदारी में इजाफे से प्रसन्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि देश को खुले में शौच की प्रवृत्ति से मुक्त कराने का सपना हकीकत में तब्दील होने से अब ज्यादा दूर नहीं है। मोदी ने यहां "स्वच्छ सर्वेक्षण 2018" के विजेता शहरों को पुरस्कृत करने के दौरान कहा, "स्वच्छ भारत अभियान महात्मा गांधी का वह सपना है, जिसे पूरा करने का संकल्प 125 करोड़ भारतीयों ने लिया है। अगले वर्ष बापू की 150वीं जयंती है और (खुले में शौच से मुक्ति के जरिये) स्वच्छ भारत का सपना अब बहुत दूर नहीं है।"

प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्तूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी। साफ-सफाई की इस महत्वाकांक्षी मुहिम के तहत देश को दो अक्तूबर 2019 तक खुले में शौच की प्रवृत्ति से पूरी तरह मुक्त कराने के लक्ष्य तय किया गया है। मोदी ने बताया कि पिछले चार वर्षों में देश के शहरों और गांवों में कुल मिलाकर आठ करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाये गये हैं। इस अवधि में देश के 18 राज्यों के 2,300 से ज्यादा शहर खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर चुके हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.