नेपाल भारत व चीन से करीबी संबंध बनाए रखेगा

( 7086 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 18 12:06

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि भारत और चीन के बीच उनका देश एक पुल का काम कर सकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नेपाल स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करते हुए अपने दोनों पड़ोसियों से करीबी संबंध कायम रखेगा।पांच दिन की चीन यात्रा पर आए ओली ने चीनी राष्ट्रपति शी चिन¨फग और प्रधानमंत्री ली केकियांग से वार्ता की। वार्ता के बाद तिब्बत को काठमांडो से जोड़ने वाले रेल लिंक के निर्माण के लिए एक सहमतिपत्र पर दस्तखत किए गए। इसके अलावा, सहयोग के 14 दस्तावेजों पर भी दस्तखत किए गए। ‘‘ग्लोबल टाइम्स’ को दिए गए इंटरव्यू में ओली ने कहा कि उनकी सरकार के गठन के बाद से ही नेपाल ने अपने दोनों पड़ोसियों के साथ संवाद बढा दिया है। उन्होंने कहा, हमने साफ कर दिया है कि हम अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मामले में स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करते हैं और एक संतुलित दृष्टि रखते हैं।ओली ने कहा, विदेश नीति के मामले में हमारे दोनों पड़ोसियों को स्वाभाविक तौर पर शीर्ष प्राथमिकता दी जाती है और उन दोनों के साथ हमारे रिश्ते व्यापक, समग्र और बहुआयामी हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.