‘‘मानवता के खिलाफ अपराध’ किया ट्रंप प्रशासन ने

( 6138 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 18 12:06

अमेरिका में आव्रजन नीति को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने कैलिफोर्निया में संघीय हिरासत केंद्र का दौरा कर बच्चों से बिछुड़ी माताओं से मुलाकात की और कहा, ट्रंप प्रशासन से ‘‘मानवता के खिलाफ अपराध’ किया है। कैलिफोर्निया स्थित सैन डिगो के नजदीक ‘‘ओटे मेसा संघीय हिरासत केंद्र’ का दौरा कर कमला ने हिरासत में लिए लोगों को ‘‘कैदियों की तरह रखने’ को लेकर चिंता जताई और बिछड़े परिवारों को तुरंत मिलाने की अपील की । उन्होंने कहा, मैंने उन माताओं से आज बात की जिनके बच्चे उनसे अलग कर दिए गए हैं, उन्हें लगता है कि वह अकेली हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.