राष्ट्रपति की चुनावी रैली में धमाका

( 9375 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 18 12:06

हरारे। जिम्बाब्वे की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति एमर्सन मनानगाग्वा आज जिस स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे वहां हुए एक धमाके से पूरा स्टेडियम दहल गया। इस हमले को राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश करार दिया जा रहा है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि एमर्सन हताहत नहीं हुए हैं और उन्हें घटनास्थल से सुरक्षित ले जाया गया है। चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के कारण कई लोग घायल नजर आ रहे हैं। इस बीच, सरकारी टीवी ने अपनी खबर में बताया है कि बुलावायो में रैली के दौरान हुए इस धमाके में देश के एक उप - राष्ट्रपति जख्मी हुए हैं। सरकारी अखबार जिम्बाब्वे हेराल्ड ने खबर दी कि राष्ट्रपति एमर्सन को बुलावायो के एक अतिथि गृह में ले जाया गया।

राष्ट्रपति अगले महीने के चुनावों से पहले रैली को संबोधित कर रहे थे। हेराल्ड ने अपनी खबर की सुर्खी में कहा, ‘‘ईडी (राष्ट्रपति के नाम का संक्षिप्त रूप) की हत्या की कोशिश। ’’ चश्मदीदों ने एपी को बताया कि धमाका उस वक्त हुआ जब एमर्सन ने रैली में अपना संबोधन खत्म किया गया था और पोडियम से जा रहे थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.