12वीं बार हाले ओपन फाइनल में

( 7907 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 18 11:06

12वीं बार हाले ओपन फाइनल में हाले । विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने क्वालीफायर अमेरिका के डेनिस कुडला को शनिवार को लगातार सेटों में 7-6, 7-5 से हराकर 12वीं बार हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। 36 साल के फेडरर का फाइनल में क्रोएशिया के युवा खिलाड़ी बोर्ना कोरिच से मुकाबला होगा जिन्हें स्पेन के राबर्टो बतिस्ता अगुत के सेमीफाइनल से हट जाने के कारण फाइनल में प्रवेश मिल गया। फेडरर का कोरिच के खिलाफ 2-0 का रिकॉर्ड है और उन्हें विश्व रैंकिंग में अपने नंबर एक स्थान पर बने रहने के लिए खिताब जीतना होगा जो उनका 10वां हाले खिताब होगा।फेडरर ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल में आस्ट्रेलिया के मैयू एबदेन को कड़े संघर्ष में 7-6, 7-5 से हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और अब कुडला को हराकर वह 12वीं बार फाइनल में पहुंचे हैं। फेडरर ने इस जीत से हाले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना रिकार्ड 12-2 कर लिया है। इस सप्ताह ही नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाले फेडरर यहां नौ बार विजेता रह चुके हैं और वह इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में 10वें खिताब से एक कदम दूर रह गये हैं। फेडरर 2016 के ¨वबलडन में कनाडा के मिलोस राओनिक से हारने के बाद ग्रास कोर्ट पर पराजित नहीं हुये हैं और इस दौरान उनका ग्रास कोर्ट पर अजेय अभियान 20 मैच पहुंच चुका है जो उनके करियर में ग्रास कोर्ट पर दूसरा सबसे लंबा विजय अभियान है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.