किसानों के खातों में हुआ 2 हजार 449 करोड़ का भुगतान

( 4334 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 18 11:06

जयपुर । राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि प्रदेश में 22 जून तक 4 लाख 6 हजार 785 किसानों से 4 हजार 631 करोड़ रुपये मूल्य की 11 लाख 92 हजार मैट्रिक टन से अधिक की कृषि उपज खरीदी जा चुकी है।

किलक ने बताया कि प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सरसों, चना एवं गेहूं तथा बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहसुन की खरीद का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 लाख 18 हजार 186 किसानों को उनकी उपज के समर्थन मूल्य पर बेचान के लिये 2 हजार 449 हजार करोड़ रुपये का भुगतान उनके बैंक खातों में ऑनलाइन कर दिया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.