11,000 घरो में तुलसी पौधरोपण

( 7028 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 18 09:06

11,000 घरो में तुलसी पौधरोपण बेटियों के नेतृत्व में 11000 घरों में निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में गीता का वितरण किया जाएगा साथ ही एक दिन एक साथ एक ही समय पर सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच 11000 परिवार तुलसी का पौधारोपण करेंगे। गीता वितरण के द्वारा मूल संस्कृति से भारतीयों को जोड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है। दूसरा ध्यैय पौधारोपण की जागरूकता लाना है तीसरा लक्ष्य बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ योजना को घर-घर पहुँचाने की कोशिश की जा रही है इस अभियान का नाम ‘तुलसी मेरे आंगन की’ रखा गया है
जिस तरह से वर्तमान युग में भारतीय घरो में भगवत गीता और तुलसी विलुप्त होती जा रही है इसी बिन्दु को ध्यान में रखते हुए नमो विचार मंच के युवाओं द्वारा यह अभियान छेड़ा गया है मात्र दो घंटो में 2 वल्र्ड रिकाॅर्ड बनने की संभावनाएं जताई जा रही है। जिसे नजर रखने के लिए वल्र्ड रिकाॅर्ड की टीमें भी उदयपुर पहुंच चुकी है।
नमो विचार मंच के 2700 युवाओं को 200 टीमों में बांटा गया है और उन्हें 200 क्षेत्र दिये गये है घर में तुलसी और गीता के वितरण के साथ-साथ निर्जला एकादशी, भगवत गीता और तुलसी माता के पौधे की महत्त भी समझाई जाएगी। ‘तुलसी मेरे आंगन की’ अभियान की मुख्य भुमिका में प्रवीण रतलिया, शैलेन्द्र टेलर, जया कुचरू, गौरव पाठक, चिराग कोठारी, अभिषेक मेहता, दीपक दखनी, सत्येन्द्र धनावत, अनिता शर्मा, संजय चंदेल, यश परमार, रितिक जावरिया, कपिल नचानी, हितेश कुमावत, अरूण पाठक, जितेन्द्र हरकावत आदि है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.