स्वीडन को हर हाल में जर्मनी को हराना होगा

( 9021 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 18 16:06

सोच्चि । विश्व कप से जर्मनी का पहले दौर में बाहर होना नामुमकिन जैसा लगता है लेकिन इसे हकीकत में बदलने से बचने के लिए मौजूदा चैंपियन को शनिवार को दूसरे मैच में स्वीडन को हर हालत में हराना होगा। पहले मैच में मैक्सिको से एक गोल से हारी जर्मन टीम अब कोई कोताही नहीं बरत सकती। उसका सामना जान्ने एंडरसन की मजबूत टीम से है जिसके पास यूरोप के सबसे प्रतिभाशाली स्ट्राइकरों में से एक एमिल फोर्सबर्ग है।जर्मनी के डिफेंडर मैट्स हमेल्स ने कहा, ‘‘मैं एमिल फोर्सबर्ग का बड़ा प्रशंसक हूं। वह महान खिलाड़ी है।’ बुंडेस्लिगा और आर बी लेइपजिग के साथ दो सत्र में शानदार प्रदर्शन के बाद फोर्सबर्ग रूस आया है। जर्मन टीम में उसके क्लब के साथी खिलाड़ी टिमो वेरनेर भी हैं। प्लेऑफ में इटली को हराकर क्वालीफाई करने वाली स्वीडिश टीम ने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.