पाकिस्तान से भारत का पहला मैच

( 5650 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 18 16:06

ब्रेडा । भारतीय हॉकी टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम करने के इरादे से शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। एशियाई चैंपियन भारत ने अभी तक एक बार भी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती है और इस बार टूर्नामेंट के आखिरी सत्र में यह उपलब्धि हासिल करना चाहेगी। भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा जब आस्ट्रेलिया से शूटआउट में हारकर उसने रजत पदक जीता था।आठ बार की ओलंपिक चैंपियन भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चौथे स्थान पर रही। इसके बाद नीदरलैंड के शोर्ड मारिन की जगह हरेंद्र सिंह को पुरु ष टीम का कोच बनाया गया जबकि मारिन महिला टीम के पास लौट गए। चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष छह टीमें खेलती है और इस बार ओलंपिक चैंपियन अज्रेटीना, दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, मेजबान नीदरलैंड, भारत और पाकिस्तान खेल रहे हैं।भारत विश्व रैंकिंग में छठे और पाकिस्तान 13वें स्थान पर है लेकिन आमने सामने के मुकाबलों में दोनों का रिकॉर्ड बराबर है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.