जॉन ऑलिवर को चीन में सोशल मीडिया पर किया ब्लॉक

( 5290 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 18 15:06

बीजिंग। चीन की एक लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट ने ‘‘ लास्ट वीक टूनाइट ’’ पर चर्चा और इसके एचबीओ मेजबान जॉन ओलिवर को ब्लॉक कर दिया है। ऑलिवर के कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का मजाक बनाया गया था। ऑलिवर के कार्यक्रम में शी की तुलना ‘ विनी द पूह ’ से की गई थी। सीना विबो वेबसाइट पर आज ‘‘ जॉन ऑलिवर ’’ और ‘‘ लास्ट वीक टूनाइट ’’ शब्द डालने पर संदेश प्राप्त हो रहा है कि इसमें ऐसी सामग्री है जो संबद्ध कानून एवं नियमों का उल्लंघन करती है।

रविवार को ऑलिवर के कार्यक्रम में शी पर व्यंग्य किया गया था। इसमें इस बात का भी जिक्र था कि चीन के इंटरनेट यूजर आमतौर पर यह मजाक करते हैं कि शी ‘ विनी द पूह ’ के जैसे दिखते हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.