सीरिया के संघर्ष को कम करने के लिए अमेरिका ने रूस से किया आग्रह

( 11419 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 18 15:06

सीरिया के संघर्ष को कम करने के लिए अमेरिका ने रूस से  किया आग्रह संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने रूस से अपील की है कि वह अपने सहयोगी सीरिया पर दक्षिणी- पश्चिमी सीरिया में युद्धविराम बरकरार रखने के लिए दबाव डालें। पिछले साल जॉर्डन, रूस और संयुक्त राष्ट्र इस बात पर सहमत हुए थे कि डेरा, क्यूनेत्रा और स्विडा जैसे क्षेत्रों को मिलाकर डि- एस्केलेशन जोन बनाया जाए। यह ऐसा क्षेत्र होता है जहां संघर्ष पर रोक होती है।

यह क्षेत्र जॉर्डन और इजराइल के गोलन हाइट सीमा के निकट है। हेली ने कल एक बयान में कहा, “ दक्षिणी- पश्चिमी सीरिया में सीरिया सरकार द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन रोकने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “ हम आशा करते हैं कि रूस ने जिस संघर्षविराम को स्थापित करने में मदद की थी वह उसका आदर करेगा और अपने प्रभावों का इस्तेमाल करते हुए सीरियाई सरकार को भी ऐसा करने से रोकेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.