किताब बेचने के लिए ‘सस्ता हथकंडा’,कांग्रेस करेंगी कार्रवाई

( 12263 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 18 12:06

किताब बेचने के लिए ‘सस्ता हथकंडा’,कांग्रेस करेंगी कार्रवाई कांग्रेस ने कश्मीर पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के विचार का समर्थन करने को लेकर विवादों में आए अपने नेता सैफुद्दीन सोज के बयान को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यह किताब बेचने के लिए ‘सस्ता हथकंडा’ है। भाजपा ने सोज की किताब को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और पूछा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, किताब अभी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर जो बातें अखबार में छपी हैं वो किताब में हैं तो हम उसे सिरे से खरिज करते हैं। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, अभिन्न हिस्सा है, और युग युगांतर तक अभिन्न हिस्सा रहेगा। किताब बेचने के लिए अगर कोई सस्ते हथकंडे अपनाता है तो उससे यह सच नहीं बदला जाएगा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।


सुरजेवाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर इकाई सोज के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने इस संबंध में सवाल उठाने पर भाजपा पर भी निशाना साधा। सुरजेवाला ने कहा कि यशवंत सिन्हा कश्मीर को लेकर बयान दे रहे हैं, कोई बात नहीं हो रही है। आडवाणी ने जिन्ना की तारीफ की, भाजपा ने पीडीपी के साथ सरकार चलाई। इन लोगों को जम्मू-कश्मीर पर बात करने से पहले खुद से सवाल करने चाहिए।


उधर, जम्मू कश्मीर के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोज ने कहा है कि अपनी किताब में जो बातें उन्होंने लिखी हैं वो उनकी निजी राय है और इनका पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है। सोज ने कहा, किताब में जो बातें मैंने की वो मेरी निजी राय है। पार्टी से इसका कोई मतलब नहीं है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.