योग एवं पर्यावरण चेतना कार्यक्रम में खासा उत्साह

( 2884 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 18 11:06

उदयपुर | शहर के न्यू भूपालपुरा क्षेत्र स्थित सौरभ एन्क्लेव सोसायटी में योग और पर्यावरण चेतना कार्यक्रम में खासा उत्साह देखा गया। सांस्कृतिक सचिव मनीला पोरवाल ने बताया कि तीन दिवसीय योग शिविर के तहत श्रीमती मीनल जैन ने योग एवं प्राणायाम की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण देते हुए योगाभ्यास करवाया।

पर्यावरण चेतना कार्यक्रम के तहत सोसायटी के हर बच्चे को एक पौधा व एक गमले के साथ लाने के पौधे के पालन पोषण व रखरखान का दायित्व सौंपा गया। सोसाइटी द्वारा पौधे का वर्ष में दो बार 15 अगस्त व 26 जनवरी को निरीक्षण किया जाएगा और जिसका पौधा 26 जनवरी तक अच्छा फलता फूलता है उसे प्राइज सोसाइटी की तरफ से दिया जाएगा। सोसाइटी अध्यक्ष रतन लाल सुखवाल व तारेश मिश्रा ने बच्चो को पेड़ का मूल्य और उन से मिलने वाले फायदे की जानकारी व रख-रखाव कैसे करे आदि के बारे में ने बताया। सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिक सोहन देवपुरा, बद्री लाल स्वर्णकार, मनमोहन पोरवाल, श्याम सुंदर शर्मा आदि मौजूद रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.