योग आधारित सांस्कृतिक संध्या

( 8434 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 18 11:06

हट योग, शटकर्म, योग पिरामिड, योग नृत्य ने समा बांधा

योग आधारित सांस्कृतिक संध्या उदयपुर | अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। योग संयोजक वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया कि कार्यक्रम में सोनल पुरोहित की गणेश वंदना के साथ प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम सेंट एंथोनी स्कुल के बच्चो की मनमोहक प्रस्तुति रही, शहर के युवा योग गुरू जसवंत मेनारिया ने हट योग पर आधारित विशिष्ट आसन, हितेशपाल सिंह राठौड़ व राजूसिंह ने योग नृत्य व योग बेलेंस पर आधारित प्र्रस्तुति, पुलिस विभाग में कार्यरत डाॅ. हनुवन्त सिंह ने हट योग के सबसे कठिन प्रस्तुतियो का डायनेमिक रूप से संगीत के साथ प्रस्तुत किया। वहीं योगाचार्य वैद्य इकबाल खान गौरी के निर्देशन में महाविद्यालय के छात्रो ने विशिष्ट आसनो को नृत्य एवं शटकर्म की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में पलक जैन, कृष्णा साहू, देवकन्या, पूनम माली, कोमल माली, वर्षा राव, खुशबु टांक, वैद्य विद्या आचार्य आदि ने योग आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी वैद्य बाबू लाल जैन आभार जताया। संचालन शुभा सुराणा व वैद्य संजय माहेश्वरी ने किया।

इनका हुआ सम्मान

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग के लिए पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास, नस्या राजस्थान, ऐश्वर्या काॅलेज, प्रणव योग आयुर्वेद हेल्थकेयर, अर्थ डायग्नोसिस, अरावली हाॅस्पीटल, सोनोलेब, उदयपुर इन्टरनेट मार्केटिंग, प्रणव नाद संस्थान, गुडविल सोसायटी, जील मार्शल आर्ट एकेडमी, द स्टडी सीनियर सैकण्डरी स्कुल, वन टु आल उदयपुर फेसबुक ग्रुप, एलआईसी, मारवाड़ी युवा मंच, आरोग्य भारती, आलोक संस्थान, जैन सोशियल ग्रुप, अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ राजस्थान, अन्र्तमन वेलफेयर सोसायटी, धर्मराज वस्त्र भण्डार, दिव्य ज्योतिष केन्द्र, सेन्ट एन्थाॅनी स्कुल, आॅर्गेनिक इंडिया, इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी, अणुव्रत समिति, सेवा समिति, नारायण सेवा संस्थान, सेवा भारती आदि संस्थाओं का सम्मान किया गया।

वहीं जिला स्तरीय समारोह में विशिष्ट सेवा के लिए वैद्य राजीव भट्ट, पतंजलि योग समिति के योगाचार्य मुकेश पाठक, संजय दीक्षित, वल्र्ड रिकाॅर्ड हाॅल्डर गोपाल डांगी, डाॅ.प्रीति सुमेरिया, सावन्त नागोरी, ऐश्वर्य पलोड़, फोटोग्राफर हितेश आदि का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के वैद्य श्रीराम शर्मा,वैद्य प्रमोद शर्मा,वैद्य राजेन्द्र शर्मा,वैद्य अजय शर्मा आदि उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.