गणेश वंदना से होगी कार्यक्रमों की शुरूआत

( 9999 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 18 11:06

बूंदी । बूंदी के 777वें स्थापना दिवस का शुभारंभ 24 जून को सुबह होने के साथ ही शहनाइयां की गूंज के बीच गणपति पूजन-वंदन होगा। दिनभर विविध कार्यक्रमों के आयोजनों की धूम रहेगी। बूंदी के 777वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने तथा आमजन की अधिकाधिक सहभागिता के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। गढ़ पैलस से आरंभ होगी विरासत यात्रा
गढ़ पैलस से सुबह 7 बजे से विरासत यात्रा (हेरीटेज वॉक) निकाली जाएगी। विरासत यात्रा शहर के इन्द्रा बाजार, खोजागेट होते हुए खेल संकुल पहुंचेगी। हेरीटेज वॉक में शामिल सफारी वाहन पर शहनाई एवं अन्य वाद्य यंत्रों का वादन भी होगा।
स्थापना दिवस को बनाएंगे यादगार
बूंदी के 777वें स्थापना दिवस को इनते ही पौधे रोपकर यादगार बनाया जाएगा। खेल संकुल परिसर में सुबह 8 बजे पौधारोपण का कार्यक्रम में होगा। इसके तहत खेल संकुल में विविध प्रजातियों के 777 पौधे रोपे जाएंगे। बूंदी के लिए करेंगे रक्तदान स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के तहत 8.15 बजे खेल संकुल में स्वेच्छिक रक्तदान का कार्यक्रम होगा। चित्रकला प्रदर्शनी और प्रतियोगिता भी
स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की श्रृखंला में आर्ट गैलेरी में चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का शुभारंभ सुबह 9 बजे होगा। इसी स्थान पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
सांस्कृतिक संध्या में झलकेंगी संस्कृति
स्थापना दिवस के उपलक्ष में शाम 7.30 बजे से नवलसागर झील के किनारे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नि:शुल्क रहेगा प्रवेश बूंदी स्थापना दिवस के उपलक्ष में 24 जून को सुखमहल, रानी जी बावड़ी, 84 खंभों की छतरी एवं राजकीय संग्रहालय बूंदी में पर्यटकों एवं आमजन के लिए प्रवेश की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।
बून्दी स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंृखला में आर्ट गैलेरी में चित्रकला प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र जुनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 तथ सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के प्रतियोगी भाग ले सकेंगे। बूंदी ब्रश संस्थान के नंद शर्मा 'नंजीÓ ने बताया कि इच्छुक चित्रकार अपनी प्रविष्ठियां बून्दी आर्ट गैलेरी में जमा करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जमा करवाई जाने वाली चित्रकृतियां फ्रेम युक्त हो। चित्रकला प्रतियोगिता बून्दी विरासत पर आधारित होगी। प्रतियोगियों को चित्रकला के लिए रंग व ब्रश स्वयं को लाने होंगे। उन्होंने बताया कि चित्रकला प्रदर्शनी के लिए 23 जून को सुबह 11 बजे से शाम बजे तक 5 बजे तक चित्र कृतियां जमा करवाई जा सकेंगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.