कृत्रिम गर्भाधान के विशेष प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

( 3040 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 18 11:06

उदयपुर | पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में शुक्रवार को नव पदस्थापित पशुधन सहायकों के कृत्रिम गर्भाधान के विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन अतिरिक्त निदेशक डाॅ. लक्ष्मण राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। श्री राठौड़ ने पशुधन सहायकों से कहा कि वे विभागीय योजनाओं के बारे में पशुपालकों को जागरूक करते हुए उन्हें लाभान्वित करें। डाॅ. राठौड़ के अनुसार विभागीय कार्यक्रमांे के बेहतर तरीके से क्रियान्वयन से ही दुग्ध उत्पादन में वृद्धि एवं पशुपालकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

अध्यक्षता करते हुए संस्थान के उपनिदेशक डाॅ. राकेश पोखरना ने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान का कार्य तकनीकी कार्य हैं। अतः प्रशिक्षणार्थियो को बिना संकोच के कृत्रिम गर्भाधान संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त कर समस्याओं का निराकरण करना चाहिये। प्रशिक्षण समन्वयक डाॅ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि राष्ट्रीय गाय-भैंस प्रजनन परियोजना के अन्तर्गत शत प्रतिशत प्रजनन योग्य पशुओं को प्रजनन सुविधाएं गुणवत्ता के साथ पशुपालकांे तक सुलभ कराने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है। डाॅ. छंगाणी नेे बताया कि इस आवासीय प्रशिक्षण में प्रतापगढ, उदयपुर, राजसमन्द, डंूगरपुर चित्तौड़गढ़ के 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लियां। प्रशिक्षण शिविर में डाॅ. सुरेश शर्मा, डाॅ. चन्द्रशेखर भटनागर, डाॅ. महेन्द्र मेहता, डाॅ. भूपेन्द्र भारद्वाज, डाॅ. शरद अरोड़ा, डाॅ. विजय माने, डाॅ. शक्ति सिंह, डाॅ. सरोज मीणा आदि ने पशु प्रजनन संबंधी अनेक विषय वस्तुआंें पर सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.