मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना की तीसरी किश्त का भुगतान प्रारम्भ

( 15463 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 18 11:06

उदयपुर | मुख्यमंत्री द्वारा बालिका जन्म को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 01 अपे्रल 2013 से प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना की तीसरी किश्त का भुगतान किया जा रहा है, इसके अन्तर्गत जिन बालिकाओं का जन्म 01 अप्रेल 2013 से 31 मई 2016 रात्रि 12 बजे तक हुआ है तथा जिन्होनें प्रथम एवं द्वितीय किश्त का परिलाभ प्राप्त कर लिया है उन्हें को तृतीय किश्त का परिलाभ दिया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ संजीव टांक ने बताया कि शुभलक्ष्मी योजना के अन्तर्गत प्रथम एवं द्वितीय किश्त क्रमशः 2100-2100 रूपये एवं तृतीय किश्त 3100 रूपये (कुल 7300 .रूपये) का परिलाभ दिया जाता है। जिन बालिकाओं ने 01 अप्रेल 2018 तक 05 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है एवं विद्यालयों में प्रवेश ले लिया है, उन्हीं बालिकाओं को तृतीय किश्त का परिलाभ दिया जायेगा।

जिला प्रजनन शिशु एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अशोक आदित्य ने इस योजना के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थियों के माता-पिता से अपील की है कि जो भी लाभार्थी इसके लिये लिये पात्र है, वह अपने निवास स्थान के पास स्थित राजकीय चिकित्सा संस्थानों से बालिका के विद्यालय में प्रवेश लेने का प्रमाण-पत्र एवं शुभलक्ष्मी योजना की प्रथम एवं द्वितिय किश्त का परिलाभ प्राप्त कर लिया है का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर योजना की तीसरी किश्त का परिलाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने खण्ड में आने वाले ऐसे सभी लाभार्थियों को शुभलक्ष्मी योजना की तीसरी किश्त का परिलाभ शीघ्र प्रदान कराने के निर्देश प्रदान किये हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.