जीबीएच में ह्दय रोग पर हुई कार्यशाला

( 4058 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 18 10:06

जीबीएच में ह्दय रोग पर हुई कार्यशाला
उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के कार्डियेक एवं वेस्कुलर सेंटर की ओर से शुक्रवार को सभागार में एक कार्यशाला हुई। इसमें आपकी आखें क्या देखती है और आपका ब्रेन क्या सोचता है विषयक कार्यशाला में आरएनटी मडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसके कौशिक ने ह्दय रोग के बारे में बताया कि ह्दय संबंधित बीमारी में जो परिवर्तन शरीर में दिखाई देते है और जो हम सोचते है वह काफी हद तक रोग के बारे में बताता है। उस गंभीरता को समझते और देखते हुए व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना जरूरी होता हैं। वहां प्राथमिक उपचार लेकर ह्दय रोग विशेषज्ञ तक पहुंचकर उपचार जरूरी होता है। समय पर लिया निर्णय काफी हद तक रोग को बढने से रोकता है और कई बार गंभीर स्थिति से भी निजात दिलाता है। डॉ. कौशिक ने ऐसे केस के उदाहरण पेश करते हुए बताया कि स्वस्थ ह्दय स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। कार्यशाला के शुरूआत में डॉक्टर्स को वरिष्ठ सर्जन डॉ. एएस गुप्ता ने संबोधित किया जबकि धन्यवाद की रस्म डॉ. गरिमा मेहता ने अदा की। कार्यक्रम में बतौर अतिथि ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा, ग्रुप डायरेक्टर मेडिकल सर्विसेज डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.