बैंक संविदा कर्मी निकला लूट का मास्टर माईन्ड

( 13637 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jun, 18 20:06

बैंक के्रशियर से आठ लाख रूपये लूटने के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार

बैंक संविदा कर्मी निकला लूट का मास्टर माईन्ड के.डी. अब्बासी/कोटा शहर पुलिस ने आज चार दिन पहले अनन्तपुरा थाना क्षेत्र से बैंक के्रशियर से आठ लाख रूपये लूटने वाले तीन जनों आज गिरफतार कर लिया पुलिस को इस मुकदमें में खास सफलता ये मिली की लूट की पूरी राशि आठ लाख रूपये बरामद कर लिये गये। शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 19जून को राजस्थान क्षेत्र के ग्रामीण बैंक कंसुवा के के्रशियर ग्यारसी लाल ने अनन्तपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी । जिसमे बताया गया कि वह और उसका सहयोगी देवप्रकाश मीणा कंसुवा बैंक से मोटर साईकिल पर आठ लाख रूपये भामाशाह बैंक में जमा कराने के लिए जा रहे थे उस समय भामाशाह ओवर ब्रिज पुलिया पार करते समय एक्टिवा पर दो जने आये और झपटा मारकर आठ लाख रूपये का बैग लेकर फरार हो गये । पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया । इस मुकदमें को सुलझाने की जिम्मेदारी अनन्तपुरा थाना प्रभारी अमर सिंह राठौर को सौपी गई । राठौर ने अपने पुलिस टीम का गठन कर इस मुकदमें की तहकिकात शुरू की जिसमें यह बात सामने आयी कि लूट की साजिश करने वाला बैंक संविदा देवप्रकाश है । पुलिस ने देवप्रकाश से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अरूण कुमार और राहुल राठौर के साथ मिलकर लूट की है । जिसमें आधा हिस्सा वेदप्रकाश का और बाकी हिस्सा अरूण और राहुल का तय हुआ । पुलिस ने तीनों को गिरफतार कर लूट की आठ लाख की राशि और लूट में उपयोग किया एक्टिवा स्क्ूटर जप्त किया है ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.