भाजपा का साढे चार साल का शासन पूर्णतया विफल-भाया

( 6555 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jun, 18 12:06

ब्लाॅक मांगरोल में कांग्रेस का मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम सम्पन्न

भाजपा का साढे चार साल का शासन पूर्णतया विफल-भाया बारां । प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार गुरूवार को तहसील मांगरोल की ग्राम पंचायत हिंगोनिया, बोहत, ईश्वरपुरा एवं महलपुर में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मांगरोल मनोज नागर रिझिंया, अति विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला प्रमुख रामचरण मीणा, विशिष्ठ अतिथि पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा उदपुरिया, मुकुट सुमन, प्रमोद जैन टीटू रहे। जिला महासचिव कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचने से पूर्व ग्रामवासियों द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया एवं अन्य अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर भव्य एवं आत्मिक स्वागत किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया ने कार्यक्रम के दौरान बीएलए, बूथ अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम हमारे प्रदेशाध्यक्ष श्री सचिन जी पायलट साहब के निर्देशन में गांव-गांव में आयोजित किया जा रहा है। बूथ चुनाव प्रक्रिया की जान है। बूथ के अंदर और बाहर बैठने वाले हमारे वफादार साथी ही हमारी शक्ति है। बूथ को जीतने का सारा श्रेय हमारे उन्हीं साथियों को जाता है जो सुबह भूखे-प्यासे बूथ की व्यवस्था के लिए बूथ पर आकर डटकर एक सैनिक की भांति खडे हो जाते है और पूरे दिन एक-एक वोट पर नजर रखते है। हमारें बूथों पर सक्रिय बूथ सैनिकों की वजह से ही हम चुनाव पर विजय पाते है।

भाया ने कहा कि भाजपा अपने साढ़े चार साल के असफल कार्यकाल को आंकड़ो में उलझाकर, कितना भी सफल बनाने का ढिंढोरा पीट ले, लेकिन यह सच हैं कि प्रदेश में कई जगह ऐसी हैं जिनमें मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं, सरकार की लचर कार्यप्रणाली व कुप्रबंधन का परिणाम है कि गर्मी के मौसम में आमजन को पीने का पानी तक नसीब नही हो रहा, लोग पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहें हैं सरकार व प्रशासन किसी भी प्रकार की व्यवस्था करने में पूरी तरह से नाकाम हैं।
भाजपा छोड कांग्रेस में हुए शामिल - गुरूवार को मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया की उपस्थिति में भाजपा की जनविरोधी नीतियों से नाराज होकर ग्राम ईश्वरपुरा निवासी नरेश नागर भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए जिन्हें प्रमोद जैन भाया द्वारा माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया।

आज यहां होंगे कार्यक्रम- शुक्रवार 22 जून को तहसील अन्ता की ग्राम पंचायत काचरी, सोरखण्डकला, पलसावा एवं बिजोरा में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.