माटूंदा में ग्रामीणों को बताए योग के फायदे

( 2359 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jun, 18 12:06

माटूंदा में ग्रामीणों को बताए योग के फायदे  बूंदी । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को सूचना प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आऊटरीच ब्यूरो कोटा की ओर से माटूंदा गांव में योग विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक रामबाबू सोनी ने ग्रामीणों को योग क्रियाएं सिखाई। ग्रामीणों को प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा ग्रामीणों को योग से होने वाले फायदों की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कुपोषण और योग विषय पर व्याख्यान हुए।
इस अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें शामिल ग्रामीण महिलाओं ने योग का संदेश प्रसारित किया। रेली को माटूंदा सरपंच महेन्द्र शर्मा, एडवोकेट राजकुमार दाधीच ने हरी झण्डी दिखाकर रवना किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विजेताओं को माटूंदा सरपंच महेन्द्र शर्मा ने पुरूस्कार बांटे। कला जत्थे के दल ने लोक गीतों के केन्द्र सरकार की योजनाए बताई साथ ही योग का संदेश प्रसारित किया। इस दौरान फील्ड आऊटरीच ब्यूरो कोटा के सहायक निदेशक अनुराग वाजपेय एवं प्रेम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.