शोभायात्रा में गूंजे जय महेश के नारे

( 6334 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jun, 18 12:06

शोभायात्रा में जहां महिलाएं कलश लिए चली, वहीं विभिन्न झांकियां निकाली

बाडमेर। श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान, बाडमेर के तत्वावधान में माहेश्वरी समाज के वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी
के अवसर पर गुरूवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जहां महिलाएं कलश लिए चली, वहीं भगवान महेश के रूप धर कर कलाकारों ने झांकियों में भाग लिया। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में सबसे आगे रथ पर भगवान महेश की तस्वीर को प्रचारित किया गया। इसके बाद सजे धजे दो घोडों पर समाज के दो युवाओं ने शोभायात्रा की अगुवाई की। इसके बाद पारंपरिक वेशभूषा में सजी धजी समाज की महिलाएं कलश उठाए चल रही थी। साथ ही डीजे पर जय महेश-जय महेश का मधुर भजन बज रहा था। इस भजन पर समाज की बालिकाएं भक्ति रस में थिरकी। इसके बाद भगवान महेश के उपदेश को प्रचारित करते हुए विभिन्न झांकियां निकली। इनमें भगवान महेश, उमा-पार्वती, भगवान राम-सीता, हनुमानजी, भगवान कृष्ण-राधा आदि के रूप धरे कलाकारों ने झांकियों में भाग लिया। शहर में शोभायात्रा के स्वागत के लिए माहेश्वरी समाज की ओर से जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए। शोभायात्रा माहेश्वरी भवन से रवाना होकर स्टेशन रोड होते हुए, हाईस्कूल, राय कॉलोनी, माहेश्वरी भवन संख्या तीन के आगे से होते हुए पुनः माहेश्वरी भवन पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शोभायात्रा की समाज के प्रमुख लोगों ने शिरकत कर अगुवाई की। इसमें समाज सचिव दाऊलाल मूंदडा, संरक्षक ओमप्रकाश चंडक, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र मूथा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तापडया, सुधा डांगरा, शकुन्तला मूथा, मनोहरी राठी, राजेन्द्र धुत, पुखराज तापडया, शोभा मूंदडा, राजेश डागा, सूरज राठी, दाऊलाल तापडया, देवी प्रसाद बाहेती, जितेन्द्र डांगरा, नारायण राठी, हरीश मूंदडा, राजेश भूतडा, जवाहरलाल मेहता, चौथमल राठी, ओम बाहेती, सुरेश तापडया, हनुमान मूंदडा, रमेश चंडक, सुरेन्द्र तापडया, धर्मेन्द्र चंडक, किरण भूतडा, पुष्पा मूंदडा, नकुल मेहता, आशीष चंडक, विनय तापडया, योगेश चंडक, नवल तापडया, सुदीप तापडया, चतुर्भज मेहता आदि सैकडों महिला पुरूषों, बालक-बालिकाओं ने शिरकत की।
समाज शैक्षणिक दृष्टि से आगे बढेगाः गुरूवार शाम को माहेश्वरी समाज में महेश नवमी महोत्सव के समापन समारोह समाज सचिव दाऊलाल मूंदडा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तापडया, वयोवृद जवाहरलाल मेहता, चौथमल राठी के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर समाज सचिव दाऊलाल मूंदडा ने कहा कि समाज शैक्षणिक दृष्टि से आगे बढेगा। उन्होंने इस मौके पर आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही माहेश्वरी भवन संख्या तीन में सहयोग के लिए आह्वान किया।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मानः समापन समारोह में समाज की प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। इसमें विभिन्न कक्षाओं में अव्वल रहने वाले बालक-बालिकाओं को समाज के गणमान्य लोगों ने पारितोषिक देकर सम्मान किया। साथ ही महेश सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिओं में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.