वैदिक ऋचाओं से गूंजा गांधी ग्राउण्ड

( 5880 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jun, 18 11:06

योगमय हुई झीलों की नगरी, वैदिक ऋचाओं से गूंजा गांधी ग्राउण्ड

 वैदिक ऋचाओं से गूंजा गांधी ग्राउण्ड उदयपुर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगमय विश्व अभियान के तहत जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग उदयपुर, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय प्रोटोकोल के अनुसार गुरूवार प्रातः गंाधी ग्राउण्ड पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह का शुभारम्भ उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

समारोह में जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, यूआईटी चैयरमेन रवीन्द्र श्रीमाली, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग वैद्य जगदीश प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त सहायक निदेशक वैद्य भेरू सिंह मीणा, मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. महेश दीक्षित, आरएनटी मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य प्रो. डी.पी.सिंह, एडीएम सिटी प्रशासन सी.आर.देवासी, एडीएम सिटी सुभाष चन्द शर्मा, एनसीसी के कर्नल दवे, एमबी हाॅस्पीटल के अधीक्षक डाॅ. विनय जोशी, जिला युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, योग प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि सांसद मीणा ने शहर वासियो को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में नित्य योग अपनाने की बात कही। महापौर श्री कोठारी ने स्मार्ट सिटी में योग के प्रति बढ़ते रूझान को देखते हुए सभी 55 वार्डो में योग प्रशिक्षण 1 जुलाई से प्रारंभ करने की बात कही।

जिला स्तरीय नोडल अधिकारी वैद्य बाबू लाल जैन नेे बताया कि उदयपुुर शहर पर्यटन में विश्व विख्यात है और शहरवासियो के उत्साह को देखकर लगता है कि अब यह योग के क्षेत्र में विशेष आयाम स्थापित करेंगा।

अन्तराष्ट्रीय स्तर के योग विषेषज्ञों ने कराया योग

भारत सरकार की सर्वोच्च गुणवत्ता संस्था क्वालिटी काउंसिल आॅफ इंडिया द्वारा प्रमाणित अन्तर्राष्ट्रीय योगाचार्य वैद्य इकबाल गौरी, वैद्य संजय माहेश्वरी, वैद्य विद्या आचार्य, वैद्य मोनिका ढाका के साथ योगाचार्यो डाॅ. हनुवन्त सिंह, संजय दीक्षित, अशोक जैन, वैद्य राजीव भट्ट, मुकेश पाठक, वैद्य एस.बी.नागर, शारदा जालोरा, कीर्ति जालोरा, खुशबु शक्तावत, प्रेम जैन, सपना नागौरी, भानु बापना, भविष्य औदिच्य, पलक जैन, हितेश पाल सिंह राठौड़, निर्मला पालीवाल ने कराया योगाभ्यास करवाया। इन सभी विशेषज्ञों को समारोह के अन्त में अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही मदन मोहन राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजित वैज्ञानिक संगोष्ठी मेें भी सम्मानित किया गया।

बच्चो ने भी कराया योग

इस मौके पर वेदेही राणावत, हीर जैन, प्राची जैन, रीतिका चैबीसा, अश्लेषा चतलानी, नेहल जोशी, किरण जैन, इहा बोकड़िया, आंचल जैन, सांची व्यास प्रियांशी कुकरेजा, जैनम जैन, जैनित देवपुरा,उदय प्रताप सिंह धुलावत, नव्या तलेसरा, निवेश पण्ड्या, सोनल पुरोहित आदि ने भी योगाभ्यास करवाया। कार्यक्रम का संचालन शुभा सुराणा ने किया। मुख्य कार्यक्रम में नारायण सेवा संस्थान के 100 से अधिक दिव्यांग ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के 130 से अधिक युवाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई।

आयुर्वेद उपनिदेशक श्री जैन ने बताया कि जिले की 544 ग्राम पंचायतों व 17 ब्लाॅक पर एक साथ योग कार्यक्रम आयोजित हुआ। पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष महेश जेठा ने बताया कि शहर सहित सभी 17 तहसील मुख्यालयो व ग्राम पंचायतों पर पतंजलि के योग प्रशिक्षक निःशुल्क निःस्वार्थ सेवाएं दी।

इनका रहा सहयोग

जिला स्तरीय समारोह में मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, एनसीसी की सभी विंग, स्काउट गाइड, मिलिट्री स्टेशन, पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास, नस्या राजस्थान, ऐश्वर्या काॅलेज, प्रणव योग आयुर्वेद हेल्थकेयर, अर्थ डायग्नोसिस, अरावली हाॅस्पीटल, सोनोलेब, उदयपुर इन्टरनेट मार्केटिंग, प्रणव नाद संस्थान, गुडविल सोसायटी, जील मार्शल आर्ट एकेडमी, द स्टडी सीनियर सैकण्डरी स्कुल, वन टु आल उदयपुर फेसबुक ग्रुप, एलआईसी, मारवाड़ी युवा मंच, आरोग्य भारती, आलोक संस्थान, जैन सोशियल ग्रुप, अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ राजस्थान, अन्र्तमन वेलफेयर सोसायटी, धर्मराज वस्त्र भण्डार, दिव्य ज्योतिष केन्द्र, सेन्ट एन्थाॅनी स्कुल, आॅर्गेनिक इंडिया, इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी, अणुव्रत समिति, सेवा समिति, नारायण सेवा संस्थान ,नेहरू युवा केन्द्र, सेवा भारती आदि की सहभागिता रही।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.