मजदूरों के कल्याण हेतु लाभकारी योजनाएं आयोजित

( 6845 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jun, 18 10:06

मजदूरों के कल्याण हेतु लाभकारी योजनाएं आयोजित कमठा मजदूर पंजीयन कराकर योजनाओं लाभ उठावें यह बात कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बाड़मेर तहसील के मारुडी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव दरूडा में आयोजित श्रमिक कल्याण विषय गोष्ठी में कही मजदूर नेता ने कहा कि सरकार ने मजदूरों के कल्याण हेतु बहुत लाभकारी योजनाएं बनाई है जिसे मजदूर श्रम विभाग में पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ उठा सकते है मजदूर की पहली दो डिलीवरी होने पर लड़की का जन्म होने पर इक्कीस हजार व लड़के के जन्म पर बीस हजार रुपये की श्रम विभाग सहायता देता है कक्षा छठी, सातवी,आठवी,पास करने पर लड़के को प्रति वर्ष आठ हजार रुपये व लड़की को प्रति वर्ष नो हज़ार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिये जाते है लड़कियों को कक्षा नवी,दसवीं, गयरवी, बारहवीं पास करने पर प्रति वर्ष दस हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है लड़के को प्रति वर्ष नो हजार रुपये दिए जाने की योजना श्रम विभाग की है लड़की के आठवी पास व 18 वर्ष की होने पर 55 हजार रुपये की सहायता, मजदूर को सहायता घर बनाने के लिए डेढ़ लाख की व सिलिकोसिस पर दो लाख व समान्य मृत्यु पर दो लाख दुर्घटना में मृत्यु पर पांच लाख की सहायता दी जाती है मजदूर नेता ने विचार गोष्ठी में कहा मजदूरों को शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए मारुडी के भूतपूर्व सरपंच भभूताराम वेदराम लुणु,चौथा राम ,भूराराम देवाराम केवदराम विरमाराम, हितेश दहिया, चुतराराम, भेरसराम, हंसाराम,हुक्माराम,रमेशसिंह दहिया ने विचार गोष्टी में हिस्सा लिया काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे सभी ने श्रम विभाग में पंजीयन कराने का निर्णय लिया
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.