सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाए रखने के निर्देश

( 4288 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 16:06

राजसमंद | कलेक्टर आनंदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत और सुचारू बनाए रखें। इससे उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सकें। कलेक्टर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैैठक में कलेक्टर ने वितरण प्रणाली के अंतर्गत गेंहू, केरोसीन, चीनी, पोस मशीन से ट्रांजेक्शन, अन्नपूर्णा भंडार के लक्ष्यों, एन.एफ.एस.ए. में लाभांवित करने, एक हफ्ते में बीसी नियुक्त करने के निर्देश दिये। इसके अलावा बैठक में एलपीजी, पेट्रोल, बाटमाप, उचित मूल्यों की दुकानों, उज्ज्वला गैस योजना में बकाया कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में रसद अधिकारी इंदराम मेघवंशी ने विभाग के कार्यों की जानकारी दी और वितरण व्यवस्था पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.