बैठक में पेयजल व सड़क का मुद्दा छाया

( 5121 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 16:06

प्रतापगढ़ | जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला प्रमुख सारिका मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेयजल व सड़क का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान प्रभावित क्षेत्राें में पानी सप्लाई करने, विभिन्न सड़कों की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण करने तथा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इन पर अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला परिषद सदस्याें ने दलोट में पेयजल एवं सड़कों की समस्या एवं धरियावद क्षेत्र की सड़कों की समस्याओं सेे अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने सड़कों के पेचवर्क के कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने, बारिश से पूर्व सड़कों के कार्य करने तथा ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। जिला प्रमुख सारिका मीणा ने राजश्री योजना सहित विभिन्न योजनाओं में चिकित्सा विभाग द्वारा लाभान्वितों की जानकारी ली। कलेक्टर भंवरलाल मेहरा ने गत बैठक में लिए प्रस्ताव एवं निर्णय की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों से अनुपालना रिर्पोट की कार्रवाई लिखित में प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधूरे कार्य 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.