एसएनसीयू यूनिट ने प्रदेश में किया टॉप

( 4350 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 15:06

चित्तौड़गढ़ | चिकित्सा विभाग द्वारा स्पेशियल न्यू बोर्न केयर यूनिट की जारी मंथली रैंकिंग में लगातार दूसरे महीने मई महीने में भी हमारी एसएनसीयू यूनिट ने प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त करते हुए प्रदेश के 35 अस्पतालों की यूनिटों को पीछे छोड़ दिया। इसी प्रकार जननी सुरक्षा योजना में जिला अस्पताल ने जिला में टॉप किया है।महिला एवं बाल अस्पताल में स्पेशियल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) वैसे 2012 से ही प्रदेश में टॉप एवं देश की टॉप 52 मॉडल यूनिटों में शुमार है। मई महीने की जारी रैंकिंग में भी चित्तौड़गढ़ एसएनसीयू यूनिट प्रदेश में टॉप पर रही। यूनिट एवं अस्पताल प्रभारी डॉ. जयसिंह मीणा ने बताया कि अप्रैल महीने में भी यहां की यूनिट ने प्रदेश में टॉप किया था। प्रमुखतया इलाज के बाद ठीक होने के बाद डिस्चार्ज शिशुओं, कम वजनी के ठीक होने वाले शिशुओं, समय पूर्व जन्म लेने वाले शिशुओं की केयर की रिपोर्टिंग में चित्तौड़ एसएनसीयू यूनिट ने प्रदेश में टॉप किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.