सांवलियाजी के मुख्य मंदिर पर स्वर्ण कलश 25 जून को

( 5431 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 15:06

सांवलियाजी | कृष्णाधाम सांवलियाजी के मुख्य मंदिर पर स्वर्ण कलश 25 जून को होगी। इसके लिए बुधवार को 1700 किलों लकड़ी से बना ध्वजादंड क्रेन की मदद से मंदिर शिखर पर चढ़ाया गया। सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी भगवान लाल चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्य मंदिर पर चढ रहे कलश व ध्वजदंडारोहण का वजन 5363 किलो 450 ग्राम तांबा है। 10 किलो 390 ग्राम सोना है जिसमे 7 किलो 490 मंदिर मंडल द्वारा तथा 2 किलो 900 ग्राम दानदाता द्वारा दिया गया है। 153 किलो 900 ग्राम पीतल, 1200 किलो लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में कलश निर्माण के दौरान हुई घटना बाद कार्य को रोक दिया गया उस समय 539 किलो 200 ग्राम तांबा व 7.490 सोना लग कर कार्य रुक गया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.