दरगाह के वाटर प्लांट में शार्ट सर्किट से लगी आग

( 3148 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 14:06

अजमेर | महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में स्थित वाटर प्लांट में बुधवार को शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, इसके चलते बड़ा हादसा टल गया। इन दिनों दरगाह में बड़ी संख्या में जायरीन की भीड़ है। दरगाह के झालरा में स्थित वाटर प्लांट की एक मोटर और पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दोनों ही धू-धू करके जलने लगे। वायरिंग जलने की आवाज से लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद फिल्टर प्लांट के कार्मिकों जावेद अहमद, मुगीस, असलम, राशिद और इमरान आदि ने मेन स्विच बंद कर व फायर फाइटर उपकरणों से आग पर काबू पाया। फिल्टर प्लांट के कार्मिकों के अनुसार इस हादसे में एक बड़ी मोटर जल गई है, लेकिन इससे दरगाह में वाटर सप्लाई पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.