प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अंतिम तारीख अब 25 जून

( 2538 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 14:06

अजमेर | प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थी 25 जून तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले 20 जून अंतिम तारीख तय की गई थी। आयुक्तालय ने इस संबंंध में बुधवार को आदेश जारी किए हैं। संयुक्त निदेशक अकादमी डॉ. ज्योत्सना भारद्वाज ने बताया कि तिथि बढ़ाए जाने के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया का संशोधित कार्यक्रम भी जारी किया गया है। तय संशोधित कार्यक्रम के तहत अब ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून, कॉलेजों द्वारा ऑन लाइन आवेदन की सत्यता करने की तिथि 26 जून, अंतरिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 27 जून, अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अंतिम तिथि 2 जुलाई, अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र कियोस्क पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 3 जुलाई, प्रवेशित परीक्षार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 4 जुलाई, कॉलेजों में शिक्षण कार्य का प्रारंभ 5 जुलाई, श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए पुन: ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, प्राप्त आवेदनों के ऑन लाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 12 जुलाई, रिक्त स्थानों के लिए अंतरिम वरीयता सूची या प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 13 जुलाई, अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अंतिम तिथि 18 जुलाई, अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अंतिम तिथि 18 जुलाई, अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र कियोस्क पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 19 जुलाई तथा प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूची की प्रकाशन तिथि 20 जुलाई होगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.