पेरू के खिलाफ रहना होगा फ्रांस को

( 5680 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 13:06

येकातेरिनबर्ग । आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने फुटबॉल विश्वकप ग्रुप सी के ओप¨नग मैच में मुश्किल से जीते फ्रांस को बृहस्पतिवार को यहां लातिन अमेरिकी देश पेरू के खिलाफ काफी सजगता से खेलना होगा।फ्रांस ने विश्वकप के अपने आखिरी 12 मैचों में लातिन अमेरिकी देशों के खिलाफ केवल चार बार ही मैच जीते हैं। वर्ष 1998 में उसने ब्राजील को फाइनल में हराकर खिताब जीता था जबकि चार मैच उसके ड्रॉ रहे हैं और चार में उसे हार मिली है। ऐसे में उसे पेरू के खिलाफ भी उलटफेर से बचना होगा। फ्रांस ने रूस में अपने ओप¨नग मैच में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था जिसके बाद वह ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि वर्ष 1982 के बाद अपना पहला विश्वकप फाइनल खेल रहा पेरू डेनमार्क से 0-1 से हार गया था। टीम के फुलबैक मिगुएल ट्रॉउको ने कहा मुझे नहीं लगता कि फ्रांस दक्षिण अमेरिकी टीम के खिलाफ खेलना पसंद करता है। हम जिस तरह खेलते हैं और गेंद को अपने कब्जे में रखते हैं उससे हम फ्रांस को परेशान कर सकते हैं।‘‘ फ्रांसीसी टीम के सेंटर बैक राफेल वराने ने कहा हम जानते हैं कि पेरू एक मजबूत विपक्षी है जो मैच में पूरी आक्रामकता के साथ खेलती है। हमें भी उनके खिलाफ उतनी ही आक्रामकता के साथ खेलना होगा। कोच डिडियर डीशैंप्स पेरू के खिलाफ मिडफील्ड में ब्लास मातुदी को उतार सकते हैं। ओप¨नग मैच में भी कोरेंटाइन टोलिसो के खिलाफ मातुदी को अहम समय पर मैच में लाया गया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.