उरुग्वे नॉकआउट में

( 6544 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 13:06

रॉस्तोव ऑन डॉन । दो बार के पूर्व चैंपियन उरुग्वे ने अपने स्टार खिलाड़ी लुईस सुआरेज के 100 वें मैच में दागे गए गोल की मदद से सऊदी अरब को बुधवार को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ए से नॉकऑउट दौर में जगह बना ली।उरुग्वे ने होने पहले मैच में मिस को 1-0 से हराया था और अब उसने सऊदी अरब को भी 1-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस ग्रुप में मेजबान रूस भी लगातार दो मुकाबले जीतकर पहले ही नॉकऑउट दौर में प्रवेश कर चुका है। मिस और सऊदी अरब की टीमें अपने अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।दो बार के चैंपियन उरुग्वे ने पहली बार सउदी अरब को हराया है। सउदी अरब ने 2002 में उरुग्वे से दोस्ताना मैच जीता था जबकि 2014 में उनके बीच दोस्ताना मैच ड्रॉ रहा था।अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 100 वां मैच खेल रहे सुआरेज ने मैच के 23 वें मिनट में अपनी टीम के लिए मैच विजयी गोल दागा और इसके साथ ही वह तीन अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले उरुग्वे के पहले खिलाड़ी बन गए। मैच के 23 वें मिनट में मिले कार्नर पर सुआरेज ने गोलकीपर मोहम्मद अल ओवैस की गलती का पूरा फायदा बाएं पैर के हल्के पुश से गेंद को गोल में पहुंचा दिया। कार्नर पर ऊंची आ रही गेंद को क्लियर करने की कोशिश में गोलकीपर बाहर निकल आये लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच सके। गेंद पीछे खड़े सुआरेज के पास आयी जिन्होंने पहले ही टच में गेंद को गोल की दिशा दे दी। यह गोल अंत में मैच विजयी साबित हुआ। 31 वर्षीय सुआरेज के इस गोल को छोड़ दिया जाए तो उरुग्वे का प्रदर्शन बहुत उत्साह जगाने वाला नहीं था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.