अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर महाराजा सीटें उपलब्ध

( 6045 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 12:06

एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों को अब एक नया अनुभव मिलने वाला है। एयर इंडिया अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर महाराजा बिजनेस श्रेणी की सीटें उपलब्ध कराएगी। अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा एयरलाइन के यात्रियों अलग-अलग प्रकार के व्यंजन उपलब्ध होंगे। एयरलाइन क्रू की वेशभूषा भी नई होगी।एयरलाइन की ओर से इन नए उत्पादों ओर सेवाओं की पेशकश 22 जून को किए जाने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश की योजना को फिलहाल रोक दिया है। नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा , ‘‘एयरलाइन महाराजा बिजनेस श्रेणी की सीट पेश करेगी।’एयरलाइन के बोइंग 777 और 787 विमानों के बेड़े में मौजूदा फस्र्ट क्लास ओर बिजनेस श्रेणी की सीटों को नए सिरे से बिजनेस श्रेणी की सीटों में पेश किया जाएगा। ये विमान छोटी और लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत प्रथम श्रेणी और बिजनेस श्रेणी की सीटों के परिवेश और साज सज्जा का उन्नयन किया जाएगा। इसके अलावा इसमें नए फीचर जोड़े जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.