एयरलाइन एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर कोशिशें जारी

( 3451 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 12:06

सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर प्रतिबद्ध है। कंपनी के विनिवेश की कोशिशें जारी रहेंगी। केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की प्रस्तावित रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री के लिए कोई बोली नहीं मिलने के बाद एयरलाइन का निदेशक मंडल एक योजना पर काम कर रहा है और स्थिति की समीक्षा की जा रही है। हालांकि सिन्हा ने कहा कि एयरलाइन में 76 फीसद हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। प्रस्तावित योजना के तहत सरकार का इरादा एयर इंडिया की 76 फीसद हिस्सेदारी और कम लागत वाली इकाई एयर इंडिया की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. में 50 फीसद हिस्सेदारी बेचने का इरादा था। एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि सिंगापुर एसएटीएस के साथ समान भागीदारी वाला उपक्रम है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.