नेपाल ने ड्रैगन से मिलाया हाथ

( 5515 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 12:06

नेपाल ने चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अपने यहां पन बिजली, सीमेंट और कुछ अन्य क्षेत्रों में बुनियादी औद्योगिक सुविधाओं के विकास के लिए यहां आठ बड़े करार किए। मीडिया रिपोटरें में यह जानकारी दी गई है।नेपाल के अखबार द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चीन एवं नेपाल की सरकार तथा निजी कंपनियों के बीच ये करार जलविद्युत परियोजनाओं के विकास, सीमेंट उद्योग और ऊंचे स्थानों पर फुड पार्क बनाने के लिए किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पुन: प्रधानमंत्री बनने के बाद चीन की यात्रा पर कल यहां पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के समक्ष नेपाली दूतावास में इन करार पर हस्ताक्षर किए गए।अखबार ने कहा कि नेपाल के निवेश बोर्ड और चीन की कंपनी हुआशिन सीमेंट नारायणी प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक करार किया गया। इसके तहत चीन की कंपनी नेपाल में प्रति दिन तीन हजार टन सीमेंट उत्पादन के लिए 14.4 अरब रपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) करेगी। एक अन्य करार बिरिंग, कमला और कणकई नदी में पूर्वी तराई सिंचाई पण्राली की विस्तृत वहनीयता अध्ययन के लिए किया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.