योग जागरूकता कार्यक्रम

( 10402 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 12:06

उदयपुर | भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो की ओर से बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया गुड़ा एवं उपला गुड़ा में ’’अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व प्रचार के दौरान आयोजित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बुझड़ा की संरपच कंकूड़ी देवी, उपसरपंच भगवती लाल, समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता खीमराज मीणा ने जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर फील्ड आउटरीच ब्यूरो, उदयपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने आज के तनाव युक्त जीवन में योग का विशेष महत्व बताया। इस अवसर पर महिलाओ के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता एंव संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने अपने स्वस्थ जीवन जीने के लिए दैनिक रूप से योग करने का संकल्प लिया गया।

श्री मीणा ने बताया कि बुझडा़ पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रातः 8.30 बजे विशेष जनचेतना कार्यक्रम तथा योगाभ्यास शिविर एवं पुरस्कार वितरण समारोह उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा एवं उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा के आतिथ्य में आयोजित होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.