स्वरोजगार योजना के आवेदन 31 तक

( 15052 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 11:06

उदयपुर | मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2018-19 के क्रम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के परिवार को जीविकापार्जन का साधन उपलब्ध कराने के लिए ‘‘श्री भैरोसिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना’’ अन्तर्गत वित्त वर्ष 2018-19 में 50,000 रुपये तक ऋण केवल 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर, बिना रहन के उपलब्ध कराने हेतु 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक प्रफुल्ल चौबीसा ने बताया कि इच्छुक प्रार्थी आवेदन पत्र 10 रुपये. शुल्क जमा करा से मिगम कार्यालय के कमरा नम्बर 19, जिला परिषद् उदयपुर से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र निगम की वेबसाईट पर भी ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ नियमानुसार समस्त दस्तावेज आवश्यक रूप से लगाने होंगेे।

उन्होंने बताया कि पूर्व मंे विभाग अथवा किसी बैंक से ऋण न होने पर नियमानुसार ऋण दिया जा सकेगा। आवेदनकर्त्ता को आय प्रमाण-पत्र, जाति, राशनकार्ड, आधारकार्ड एवं नियमानुसार आवश्यक प्रमाण पत्र, शपथ-पत्र, आवेदन जमानतनामा आवेदन के साथ प्रस्तुत करने होंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.