एक लाख 20 हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

( 2315 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 10:06

जयपुर । जयपुर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में मंगलवार तक उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों में एक लाख 20 हजार 279 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्ड अधिकारियांे एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 8 हजार 692 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में एक लाख 11 हजार 587 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में तहसीलदारों के स्तर पर आमेर, किशनगढ़ रेनवाल, कोटखवादा, कोटपूतली, चौमू, जमवारामगढ़, फुलेरा, मौजमाबाद, बस्सी व शाहपुरा में मंगलवार को आयोजित 10 राजस्व लोक अदालत शिविरों में 6 हजार 749 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसमें एल.आर.एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 705, गैर खातेदार से खातेदारी के 5, खाता दुरूस्ती के 1946, खाता विभाजन के 115 व सीमाज्ञान के 14 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 992 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई तथा 2947 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के लिए 23 आवेदन प्राप्त किये गये।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मेें उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर मंगलवार को सांभर, आमेर, कोटपूतली, बस्सी, सांगानेर, जयपुर, दूदू, फागी, विराटनगर, चौमूू, शाहपुरा व चाकसू उपखण्ड में आयोजित 10 राजस्व लोक अदालत के शिविरों में 218 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इनमें एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 21 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 22, नामांतरण अपील के 5 प्रकरण निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया। एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 76, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 8, इजराय के 11, पत्थरगढ़ी के एक, एक्ट 83, 183 व 212 आर.टी एक्ट के 71 तथा रास्ते संबंधी 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 132 पुराने व 86 नये प्रकरण शामिल है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.