न्याय आपके द्वार शिविर में 80 बापी पट्टों का वितरण

( 6200 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 09:06

न्याय आपके द्वार शिविर में 80 बापी पट्टों का वितरण उदयपुर | जिले की गोगुन्दा तहसील की छाली एवं मादा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 80 ग्रामीणों को बापी पट्टों का वितरण किया गया। सरपंच पूंजा कुंवर ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में 35 नामान्तरण, चार बंटवारे के मामले, आठ नाम दुरस्ती, तीन स्थानों पर रास्तों के प्रकरण का मौके पर जाकर समझाइश की गयी।

शिविर में तहसीलदार संदीप आरोडा ने ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर छाली सरपंच थावरी बाई व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित पटवारी करणसिंह चौहान, पंचायत प्रसार अधिकारी देवेन्द्र कंसल, ब्लॉक कृषि प्रसार अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ग्राम विकास अधिकारी नीमाराम मेघवाल, तुलसीराम मेनारिया, रामसिंह चदाणा उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.