ऋण माफी पत्र शिविरों का आयोजन

( 5218 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 09:06

ऋण माफी पत्र शिविरों का आयोजन बांसवाड़ा | जिले के राठधनराज व झुपेल में सहकारी ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविरों का आयोजन हुआ। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री धनसिंह रावत के मुख्य आतिथ्य में झुपेल लेम्प्स में फसली ऋण माफी प्रमाण पत्र शिविर आयोजित हुआ। शिविर में मुख्य आतिथि के हाथों से 125 कृषकों को 39 लाख से अधिक की ऋण माफी के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। एक सप्ताह के भीतर कृषकों की साख सीमा के नवीनीकरण के पश्चात पात्र कृषकों को नवीन ऋण दिया जाएगा।
सेंट्रल कॉ-ओपटरेटिव बैंक के अनिमेश पुरोहित ने बताया कि राठधनराज में कुल 922 ऋणी सदस्यों को ऋण माफी का फायदा मिल रहा है। शिविर में 83 प्रमाण पत्र वितरण किये गए, जिसके द्वारा 12.46 लाख रु. की ऋण माफी का फायदा समिति के कृषकों को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में समग्र सहकारी विकास परियोजना के प्रह्लाद कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.